[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

छात्रों ने ट्विटर पर ट्रेंड कराई अपनी यूनिवर्सिटी की मांग

गाजीपुर। छात्रों ने रविवार को यूनिवर्सिटी की अपनी मांग को ट्विटर पर ट्रेंड कराकर सरकार का ध्यान खींचा।

सुबह दस बजे से प्रदेश सरकार को टैग कर #gzp needs university (गाजीपुर मांगे यूनिवर्सिटी) ट्विट करना शुरू किया। और एक ही घंटा बाद पूरे भारत में टॉप-30 में 15वें नंबर पर यह ट्विट ट्रेंड करने लगा।

ट्विटर अभियान के अगुवा पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि जिले भर से 40 हजार से अधिक ट्विट किए गए। उन्होंने दावा किया कि उनके ट्विटर अभियान के समर्थन में सत्ता तथा विपक्ष के जनप्रतिनिधियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया।

ट्विट करने का मुख्य कार्यक्रम पीजी कॉलेज मैदान में हुआ। जहां सैकड़ों छात्र मौजूद थे। उनमें मेजबान पीजी कॉलेज के अलावा स्वामी सहजानंद तथा हिन्दू पीजी कॉलेज जमानियां के छात्र नेता भी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई।

श्री उपाध्याय ने कहा कि छात्र गाजीपुर में यूनिवर्सिटी की आवश्यक मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सभी शर्तें पूरी करने के बाद भी गाजीपुर में यूनिवर्सिटी स्थापित नहीं की जा रही है। यह छात्रों के साथ सरासर अन्याय है और छात्र इसे हरगिज बर्दास्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें—तबादला: पांच तहसीलदार भी गए

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button