ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः पूर्व मंत्री की सीट पर अन्य की भी दावेदारी

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी विधानसभा के 2022 के चुनाव की तैयारी में लग गई है। सीटवार दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी लगभग यह स्पष्ट कर दी है कि मौजूदा विधायकों का टिकट नहीं कटेगा। फिर यह भी कि पार्टी हाल फिलहाल किसी अन्य पार्टी से चुनावी समझौता करने के मूड में नहीं हैं। गाजीपुर में कुल सात में दो जंगीपुर तथा सैदपुर सीट पर पार्टी का कब्जा है। इन दोनों सीटों को छोड़ कर शेष पांच सीटों के लिए टिकट के दावेदारों से सशुल्क आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी है।

हालांकि सीटवार आवेदकों के नाम बताने पर पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने फिलहाल असमर्थता जताई लेकिन यह जरूर माने कि सर्वाधिक मारामारी सदर और जखनियां सीट को लेकर है। पार्टी के अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार सदर सीट के लिए अशोक बिंद, परशुराम बिंद, जगत मोहन बिंद, धर्मदेव यादव, अरविंद यादव, ओमप्रकाश सिंह, संतोष यादव, अजय सिंह पिंटू, सत्येंद्र यादव सत्या वगैरह का नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में आमिर अली ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है। प्रमुख समाजवादी और लोकतंत्र रक्षक सेनानी साबिर अली एडवोकेट के बेटे आमिर अली का क्षेत्र में अपना खुद का भी प्रभाव और पहचान है।

सदर सीट से ही पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने एक बार फिर लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है। पिछले चुनाव में उनको पार्टी ने लड़ने का मौका दिया था। भाजपा लहर के बावजूद वह करीब 60 हजार वोट अपने लिए बटोर कर दूसरे स्थान पर थे। वैसे इस बार उन्होंने मुहम्मदाबाद सीट से भी टिकट के लिए आवेदन किया है। मुहम्मदाबाद सीट से राजेश राय पप्पू की भी दावेदारी है। वह 2012 में पार्टी टिकट पर चुनाव लड़े थे। तब उनके खाते में करीब 60 हजार वोट आए थे।

उधर जखनियां सुरक्षित सीट के टिकट के लिए आवेदन करने वालों में गरीब राम, सिकंदर कनौजिया, आजाद कनौजिया, अजय सेन सहित पूर्व विधायक विजय कुमार वगैरह हैं जबकि जहूराबाद सीट से पिछला चुनाव लड़ चुके महेंद्र चौहान, बाराचवर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह, वीरेंद्र यादव आदि का आवेदन हुआ है।

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह कि जमानियां सीट पर भी कुछ लोगों ने दावेदारी कर दी है। उनमें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, रवि यादव वगैरह हैं। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की जमानियां परंपरागत सीट है। वैसे टिकट के लिए उनके आवेदन की जानकारी नहीं है लेकिन क्षेत्र में उनकी सक्रियता से यह साफ है कि वह इस बार भी पूरी दमदारी से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

आवेदन शुल्क कुल 30 हजार

पार्टी में विधानसभा चुनाव 2022 के टिकट के लिए आवेदन सशुल्क है। आवेदन के साथ ही कुल 30 हजार रुपये जमा करना है। इनमें 20 हजार रुपये पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जमा कराया जा रहा है जबकि दस हजार रुपये जिला कार्यालय में जमा कर नोड्यूज का प्रमाण पत्र लेना है। आवेदन के साथ ही यह नोड्यूज प्रमाण पत्र भी नत्थी करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें–…पर मैनेजर बना कौन

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker