[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः अब हर गली, मुहल्ला को पार्टी के झंडे से पाटकर माहौल बनाने की तैयारी

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए अभी से अपनी बढ़त मान चुकी समाजवादी पार्टी अब हर गली, मुहल्ला के घरों में पार्टी का झंडा लगवा कर अपने पक्ष में माहौल को और टाइट करने की कोशिश करेगी। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह अभियान बुधवार से 25 दिसंबर तक चलेगा।

गाजीपुर शहर में इस अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह के आवास पर पार्टी का झंडा लगाकर की। जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि वह खुद के और समर्थकों के वाहनों, घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर कमला यादव, वार्ड अध्यक्ष मोहन रावत, नगर मीडिया प्रभारी राजदीप रावत आदि भी मौजूद थे।

जिला मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी का झंडा कार्यकर्ताओं के लिए ताकत, हौसले का प्रतीक है और तय है कि पार्टी के झंडे से गाजीपुर का हर हिस्सा पट जाएगा।

यह भी पढ़ें–पूर्व मंत्री के रिश्तेदार पर दाव लगाई बसपा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button