[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

फखनपुरा पहुंचे सपा नेता, पार्टी मुखिया के कार्यक्रम स्थल का लिए जायजा

गाजीपुर। अपने पर्टी मुखिया अखिलेश यादव के 16 नवंबर को फखनपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सपाई जुट गए हैं।

पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एमएलसी सुनिल यादव साजन को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए पार्टी के गाजीपुर के लगभग हर बड़े-छोटे नेता फखनपुरा पहुंचे थे। कार्यक्रम प्रभारी सुनील साजन सहित एमएलसी आनंद भदौरिया तथा आशुतोष सिन्हा, एमएलए डॉ. विरेंद्र यादव के अलावा पूर्व मंत्री द्वय ओमप्रकाश सिंह तथा सनातन पांडेय, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व एमएलसी काशी नाथ यादव, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ. सानंद सिंह, मन्नू अंसारी आदि प्रमुख थे। सबकी एक ही बात कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है।

पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने फखनपुरा में ही सेक्टर जोन के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर कहा कि नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने शुरू कराई थी लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार सिर्फ उद्घाटन की औपचारिकता पूरी कर इसका पूरा श्रेय अपने खाते में डाल रही है। वैसे तो यह कोई पहला उदाहरण नहीं है। अब  तक के अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार उन्हीं योजनाओं, कार्यो का उद्घाटन अथवा शिलान्यास करती आ रही है, जिनकी मंजूरी और शुरुआत सपा के सरकार में हुई थी। गाजीपुर सहित प्रदेश की जनता भी भाजपा सरकार के विकासोन्मुखी छद्म चेहरे से वाकिफ हो चुकी है और तय है कि इस बार के चुनाव में वह भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि जनता अपने इस निर्णय का सबूत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फखनपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करा कर देगी।

मालूम हो कि सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल फखनपुरा पहुंचेंगे और जनसभा कर अपने विजय रथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ रवाना होंगे। अखिलेश यादव का फखनपुरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के जवाब से जोड़ा जा रहा है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी उसी दिन और लगभग उसी वक्त पर जिला सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

कायस्थ समाज भी करेगा हिस्सेदारी

गाजीपुर। फखनपुरा जाने से पूर्व सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर कायस्थ समाज की बैठक की और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फखनपुरा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में पंकज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, संदीप आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें—ऐसा! पूर्व चेयरमैन के कुनबे में रार

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button