स्मृति ईरानी का महज ढाई घंटे का प्रवास

गाजीपुर। भाजपा की बहुप्रचारित जन विश्वास यात्रा की अगुवाई करने के लिए आ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पहले दिन 19 दिसंबर को गाजीपुर में महज करीब ढाई घंटे का प्रवास रहेगा।
वह बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से उड़कर दोपहर साढ़े 12 बजे गाजीपुर पुलिस लाइन में उतरेंगी। उसके बाद लंका मैदान में जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापसी के लिए 2.25 बजे पुलिस लाइन से उड़ेंगी। स्मृति ईरानी के साथ प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक भी आएंगे और उन्हीं के साथ वह लोग लौट जाएंगे।
मालूम हो कि भाजपा की ओर से पहले यही बताया गया था कि एक साथ पार्टी के सभी छह क्षेत्रों में शुरू हो रही जन विश्वास यात्रा के क्रम में काशी क्षेत्र की यात्रा गाजीपुर से शुरू होगी। यह यात्रा गाजीपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों को छूती हुई 21 दिसंबर को सैदपुर गंगा पुल के रास्ते चंदौली में प्रवेश करेगी और यात्रा की अगुवाई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी लेकिन शनिवार को पार्टी के महामंत्री सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया को बताया कि यात्रा का शुभारंभ लंका मैदान में बड़ी जनसभा के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय स्वामी प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक भी रहेंगे।