मौसम
तेज गरज के साथ आसमानी पानी और गिरे ओले

गाजीपुर। मौसम बुधवार की दोपहर करवट लिया। शहर और आसपास के इलाके सहित करंडा, जंगीपुर, कासिमाबाद क्षेत्र में करूब आधा घंटा तक तेज गरज के साथ बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े। इस बेमौसम बरसात से गेहूं को छोड़कर अन्य फसल खासकर सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। ईंट भट्ठों पर पाथी गई ईंटों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश से ठंड में भी इजाफा महसूस किया जा रहा है।
अनुभवी किसानों का कहना है कि सरसों में लाही, मटर व टमाटर की फलियों को नुकसान पहुंचेगा। वैसे तो कुछ दिन पहले से बादल घेरने और बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन अब अचानक तेज गरज के साथ हुई बारिश ने सबको सहमा दिया। कुछ देर के लिए जनजीवन एकदम से थमसा गया। पड़े ओले का आलम यह था कि कुछ जगह ओले से जमीन पट गई थी।
यह भी पढ़ें–जालिम चाचा, मासूम भतीजी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]