अपने वांटेड अपराधी को साथ ले गई सिवान पुलिस

गाजीपुर। बिहार की सिवान पुलिस गुरुवार की सुबह शहर कोतवाली पहुंची और वांटेड अपराधी उमेश यादव को लेकर लौट गई। उमेश को शहर कोतवाली पुलिस बुधवार को लंका स्थित एक होटल से पकड़ी थी। सिवान जिले के थाना दरौली के गांव दोन का रहने वाला उमेश अपने ही थाना क्षेत्र में बीते मार्च में हुई एक व्यक्ति की हत्या में वांटेड चल रहा था।
उमेश यादव अपने गृह ब्लॉक दरौली का उप प्रमुख है और हालिया पंचायत चुनाव में वह फिर बीडीसी सदस्य चुना गया है। वहां 31 दिसंबर को प्रमुख का चुनाव होना है। उमेश यादव उस पद पर किसी बुच्ची देवी को लड़ा रहा है। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए ही वह अपने पक्ष के अन्य कुल 11 बीडीसी सदस्यों को लेकर बुधवार की सुबह गाजीपुर आया और लंका के होटल में रुका। उसी बीच पुलिस कप्तान रामबदन सिंह को किसी से सूचना मिली कि बिहार पुलिस का एक वांटेड अपराधी उस होटल में ठहरा है। उसके बाद शहर कोतवाल विमलेश मौर्य मय फोर्स होटल में पहुंचे। पुलिस टीम के होटल में आने की भनक लगते ही उमेश यादव होटल में ही इधर-उधर छिपने लगा लेकिन घंटे भर की मशक्कत के बाद उसे ढूंढ निकाला गया। उस कार्रवाई से घबराए उसके साथ आए बीडीसी सदस्य भी होटल छोड़ दिए।
इधर हिरासत में लेने के बाद शहर कोतवाल उमेश यादव को लेकर कोतवाली लाए। फिर उसकी सूचना सिवान पुलिस को दी गई। उसी सूचना पर सिवान पुलिस की टीम सड़क मार्ग से गाजीपुर आई और उमेश को अपनी सुपुर्दगी में लेकर लौट गई।