[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

सिंह हॉस्पिटल T-20 कपः बलिया इलेवन के हाथों पिटा मनीष मेडिकल इलेवन

गाजीपुर। सहजानंद कॉलेज मैदान में चल रहे सिंह हॉस्पिटल T-20 क्रिकेट श्रृंखला के रविवार को हुए चौथे मैच में बलिया इलेवन ने रोहित रंजन (65) और शिवम सिंह (55) की शानदार बल्लेबाजी के बूते मनीष मेडिकल इलेवन को हार का स्वाद चखाने में सफल रहा।

मनीष मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में बलिया एलेवन को 187 रन का लक्ष्य लिया। अभिमन्यु सोनकर, शशांक पांडेय तथा रतन यादव ने दो-दो विकेट गिराए। जवाब में मनीष मेडिकल इलेवन 19.4 ओवर में 161 ही बना कर आल आउट हो गया। उसमें कुशलेंद्र तिवारी 71 और दीपक यादव ने 36 रन जोड़े। बलिया इलेवन के लिए दीपक पांडेय तथा लोकेश पांडेय दो-दो और तथा विशाल सिंह ने तीन विकेट हथियाए| मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल सिंह को दिया गया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में और भी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ज़रूरत है तो बस अनुशासन में खेलने की। किसी की प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता है। एसोसिएशन का प्रयास है कि गाजीपुर से शीघ्र ही बड़े स्तर के खिलाड़ी अपना और अपने जनपद के नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का मैदान बेहद ही खूबसूरत है। इसका श्रेय मेजबान कॉलेज के प्रबंधक को जाता है। यह भी कम सुखद नहीं है कि कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ. वीके राय भी खेल जगत से जुड़े हैं। टूर्नामेंट के प्रायोजक सिंह हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में खेल के प्रति बेहतरीन प्रयास उनकी संस्था की ओर से हो रहा है। उन्होंने आयोजक सीपीसी अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी पूरी टीम की सराहना की।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह थे। उन्होंने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया और मैदान पर बल्ला चलाकर अपनी खेल भावना को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि वह निरंतर देखते हैं कि गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सालों बड़े-बड़े-आयोजन करता रहता है। वह एसोसिएशन को आमंत्रित करते हैं कि गहमर में पुनः कैप्टन रामरूप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया जाए। उसके आयोजन में उनकी भी सहभागिता रहेगी।

यह भी पढ़ें–पूर्व मंत्री ने खूब कसे तंज

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button