स्कूटी सवार यूनिवर्सिटी कर्मी की सड़क हादसे में मौत

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव के पास हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक कार्तिकेय सिंह (44) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ। कार्तिकेय मूलतः भांवरकोल थाने के कुंडेसर के रहने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह के इकलौते पुत्र थे और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
कार्तिकेय का परिवार गाजीपुर शहर में रहता है। वह दो दिन पूर्व इलाहाबाद से अपने परिवार के पास लौटे थे और गाजीपुर से गांव कुंडेसर जा रहे थे। उसी बीच ट्रक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही कुंडेसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कार्तिकेय सिंह की ससुराल गंगा पार सुहवल में थी। उनका सौम्य सिंह (12) गाजीपुर में सेंट जान्स स्कूल में पढ़ता है।