ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजराजनीति
आरक्षण: ब्लॉक प्रमुख पद की अनंतिम सूची जारी

गाजीपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची मंगलवार की दोपहर बाद जारी कर दी गई। इस सूची पर आपत्तियां आठ मार्च तक ली जाएंगी। उसके बाद 11 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी।
गाजीपुर के कुल 16 ब्लॉक प्रमुख पदों में अकेले मुहम्मदाबाद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है जबकि बाराचवर व भांवरकोल अनुसूचित जाति के लिए प्रस्तावित है। देवकली तथा सदर ब्लॉक पिछड़े वर्ग की महिला और कासिमाबाद, मनिहारी व सैदपुर पिछड़ा वर्ग के लिए प्रस्ताविक किया गया है। उधर मरदह, बिरनो व भदौरा ब्लॉक का प्रमुख पद समान्य महिला के लिए सुरक्षित रखा गया है जबकि शेष ब्लॉक भदौरा, करंडा, रेवतीपुर, सादात, जमानियां व जखनियां का प्रमुख पद अनारक्षित है।