ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

ब्लॉक प्रमुख पद की आरक्षण सूची

गाजीपुर। पंचायती राज विभाग की ओर से ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची शनिवार की दोपहर बाद जारी कर दी गई। इस सूची पर आपत्तियां 23 मार्च तक ली जाएंगी। उसके बाद 26 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी।

गाजीपुर के कुल 16 ब्लॉक प्रमुख पदों में अकेले जखनियां अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई है जबकि मनिहारी व सादात अनुसूचित जाति के लिए प्रस्तावित है। देवकली तथा सदर ब्लॉक पिछड़े वर्ग की महिला और करंडा, सैदपुर तथा कासिमाबाद पिछड़ा वर्ग के लिए प्रस्ताविक किया गया है। उधर भांवरकोल, भदौरा एवं जमानियां ब्लॉक का प्रमुख पद समान्य महिला के लिए सुरक्षित रखा गया है जबकि शेष ब्लॉक बाराचवर, मरदह, मुहम्मदाबाद, बिरनो और रेवतीपुर प्रमुख पद अनारक्षित है।

यह भी पढ़ें–कुकर्मी को मिली किए की सजा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button