ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
महिला थाने की सैदपुर और कासिमाबाद में रिपोर्टिंग चौकी स्थापित

गाजीपुर। पीड़ित महिलाओं की त्वरित काउंसिलिंग की सुविधा के लिए महिला थाने की दो रिपोर्टिंग चौकी बनाई गई हैं। एक सैदपुर कोतवाली परिसर और दुसरी कासिमाबाद कोतवाली परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित हुई है। सैदपुर चौकी की पहली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रेणु यादव बनी हैं जबकि कासिमाबाद चौकी के लिए फिलहाल किसी इंचार्ज की नियुक्ती नहीं हुई है। दोनों पुलिस चौकियों पर इंचार्ज के अलावा दो पुरुष हेड कांस्टेबल दो महिला कांस्टेबल व दो पुरुष कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है।