पूर्व चेयरमैन के कुनबे में सियासी विरासत को लेकर रार!

गाजीपुर। किसी परिवार में मुखिया की राजनीतिक विरासत को लेकर झगड़े के किस्से तो आम हैं और ऐसी ही रार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन स्व. रोहिणी कुमार मुन्ना के परिवार में भी शुरू हो गई है।
रोहिणी कुमार मुन्ना के छोटे भाई बलिराम विश्वकर्मा छोटू के बेटे रवि शेखर सपा से जुड़े हैं और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए पोस्टर, बैनर में अपने बड़े पिता रोहिणी कुमार मुन्ना का नाम, फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर रोहिणी कुमार मुन्ना की पत्नी और पुत्रों को कड़ी आपत्ति है। उन लोगों ने भाजपा नेताओं से इसकी शिकायत की लेकिन कोई भाजपा नेता चाह कर भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकता। बावजूद रोहिणी कुमार मुन्ना के अति करीबी रहे कुछ भाजपा नेताओं ने इस बाबत उनके भतीजे रवि शेखर को टोका लेकिन जब छठ पर्व पर भी रवि शेखर ने सपा के झंडे-पताके वाले पोस्टर, बैनर में रोहिणी कुमार मुन्ना की फोटो के साथ आमजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया तब उनकी पत्नी राधिका देवी का सब्र टूट गया और वह इस मसले को लेकर अपने दोनों पुत्रों अजय कुमार विश्वकर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा संग शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुईं। बोलीं-मेरे पति रोहिणी कुमार मुन्ना ने भाजपा से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और भाजपा के झंडे के साथ पांच जनवरी 2016 को वह अंतिम सांस लिए थे लेकिन रवि शेखर पुत्र बलिराम विश्वकर्मा महज अपने राजनीतिक फायदे के लिए मेरे स्वर्गीय पति रोहिणी कुमार मुन्ना की स्वच्छ, ईमानदार, समाजसेवी, राष्ट्रवादी छवि पर कुठाराघात कर रहे हैं। रवि शेखर का यह कृत्य हमें और हमारी पार्टी भाजपा को भी व्यथित करने वाला है।
इस मौके पर राधिका देवी ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि रोहिणी कुमार मुन्ना सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा महासभा के जब जिलाध्यक्ष थे तब प्रदेश अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा ने 1996 के विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन का उन पर दबाव बनाया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था और विश्वकर्मा महासभा से नाता तोड़ कर अपनी अगुवाई में संगठन विश्वकर्मा समाज का गठन कर दिया था और भाजपा के झेडे-डंडे के साथ लगातार तीन बार गाजीपुर नगर पालिका के चेयरमैन चुने गए। अब मरणोपरांत उनका नाम, फोटो का इस्तेमाल सपा के लिए होना सरासर अपमानजनक है। राधिका देवी ने बताया कि अपनी इस व्यथा से वह डीएम, एसपी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र के जरिये अवगत कराने के साथ ही कानूनी कारर्वाई के लिए आग्रह कर चुकी हैं।
इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्त, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सह मीडिया प्रभारी किशन शर्मा, रामेश्वर तिवारी आदि भी उपस्थित थे।