पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: शीघ्र शुरू होगा आवागमन

गाजीपुर। योगी सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को शीघ्र चालू करने की तैयारी में जुटी है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी शनिवार को निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे का हेड से लेकर टेल तक निरीक्षण किए।
श्री अवस्थी मऊ से गाजीपुर के फखनपुरा तक स्थलीय निरीक्षण के बाद ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कासिमाबाद क्षेत्र स्थित धरवारकला कैंप कार्यालय में अधिकारियों संग समिक्षा बैठक भी किए। उन्होंने एक्सप्रेस वे के अंतिम पैकेज 7-8 में बचे कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। सर्विस लेन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहे। उन्होंने बताया कि पूरे एक्सप्रेस वे का 98 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी शीघ्र पूरा कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। शेष कार्यों की चर्चा के क्रम में सीईओ ने बताया कि जनसुविधाओं के लिहाज से एक्सप्रेस वे पर वे-साइड अमेनिटीज तथा टॉलेट ब्लॉक्स बनाने का काम भी प्रगती पर है। आठ स्थानों पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए टेंडर के जरिये कंपनियों का चयन हो चुका है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एटीएमएस की व्यवस्था भी हो रही है। टोल प्लाजा का निर्माण कार्य भी चल रहा है। एक्सप्रेस वे पर जानवरों की पहुंच रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।
बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा डीएम एमपी सिंह भी मौजूद थे। बैठक के बाद श्री अवस्थी एक्सप्रेस वे के रास्ते मऊ लौट गए।
यह भी पढ़ें—सपा: उधर मायूसी इधर खुशी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’