कैबिनेट मंत्रियों को लेकर नहीं आया स्टेट प्लेन, हवाई पट्टी पर रोकने-टोकने से भड़के भाजपाई उल्टे पांव लौटे

गाजीपुर। मौसम की तल्खी के चलते कैबिनेट मंत्री द्वय सुरेश खन्ना व राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह को लेकर रविवार की सुबह स्टेट प्लेन लखनऊ से नहीं उड़ पाया। उन्हें रिसीव करने अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचे भाजपा नेता पुलिस की नाहक रोका-टोकी से खफा हो गए और उल्टे पांव लौट गए।
जिला प्रशासन को प्राप्त मंत्रियों के मिनट टू मिनट प्रोग्राम के तहत उन्हें लेकर स्टेट प्लेन को सुबह 11.25 बजे अंधऊ हवाई पट्टी पर उतरना था। उसके बाद बलिया में सहयोगी मंत्री आनंद स्वरूप की ओर से सड़क मार्ग से आयोजित खिचड़ी महोत्सव में जाना था। फिर उन्हें लेकर स्टेट प्लेन को लखनऊ लौटना था। एहतियातन पुलिस फोर्स हवाई पट्टी पर तैनात थी। भाजपाई भी मंत्रियों को रिसीव करने हवाई पट्टी पर पहुंच गए थे। उनमें पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधायक सुनीता सिंह, सुनील सिंह वगैरह प्रमुख थे। उसी बीच पार्टी के काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह वगैरह भी पहुंचे लेकिन हवाई पट्टी के गेट पर ही पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। यह बात पार्टी नेताओं को नागवार लगी। कुछ नेताओं ने ऊपर के अधिकारियों को फोन लगाया मगर उधर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जिलाध्यक्ष, विधायक समेत सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता एकदम से भड़क गए और हाथ-पांव पटकते अपनी नाराजगी जताते हुए लौट गए। बल्कि उन नेताओं में कई तो बलिया में खिचड़ी महोत्सव के लिए रवाना हो गए।