पीईटी: शुचिता को लेकर डीएम सख्त

गाजीपुर। प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) की 24 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षा की शुचिता को लेकर डीएम एमपी सिंह बेहद सख्त हैं।
राइफल क्लब में शुक्रवार को उन्होंने बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में परीक्षा की शुचिता बनाए रखनी होगी। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही वह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 का प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। परीक्षा के दौरान यह भी सुनिश्चित रखना होगा कि किसी भी दशा में प्रश्न पत्र अथवा ओएमआर सीट परीक्षा केंद्र से बाहर न जाए। कक्ष निरीक्षकों सहित परीक्षा केंद्रों के सभी कर्मचारियों से यह लिखित रूप से लिया जाएगा कि उनका कोई पारिवारिक सदस्य या रिश्तेदार वहां परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत नहीं है। परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से दो घंटा पहले प्रवेश करना होगा। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, घड़ी, वगैरह ले जाने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। लिहाजा केंद्र व्यवस्थापक इसकी सूची बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे।
बैठक में डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने आयोग की गाइड लाइन के बाबत विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, एडीएम साजेश कुमार सिंह, एएसपी सिटी गोपी नाथ सोनी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।
कुल 24 परीक्षा केंद्र
पीईटी के लिए गाजीपुर में कुल 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 17 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस से दोपहर 12 बजे तर और दूसरी पाली शाम तीन से पांच बजे तक। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पुछे जाएंगे। गलत जबाब देने पर प्रति प्रश्न 0.25 अंक कटेगा। प्रश्न पत्र कक्षा आठ स्तर के भारतीय इतिहास, भारतीय आंदोलन, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान से जुड़े सवाल होंगे। कक्षा आठ स्तर के ही प्रारंभिक अंकगणित, तर्क एवं तर्कशक्ति, सामान्य हिंदी, सामयिकी, सामान्य जागरुक्ता, गद्य विश्लेषण, विवेचन वगैरह से जुड़े सवाल रहेंगे। छह सवाल दस अंक के शेष पांच अंकों के होंगे। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बाद में राज्य सरकार के विभागों में समूह ग के पदों के लिए भर्ती की मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा, शारीरिक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।