महाहर धाम के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन मंत्री से मिले पप्पू सिंह

गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू चाहते हैं कि पौराणिक काल के धर्मस्थल महाहार धाम को सरकार पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करे।
इस सिलसिले में वह गुरुवार को लखनऊ पहुंचे और पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी से मिल कर उन्हें पत्रक दिए। पर्यटन मंत्री को उन्होंने महाहर धाम से जुड़ी जनश्रुति की चर्चा करते हुए बताया कि पौराणिक काल से ही पूरे गाजीपुर का आध्यात्मिक महात्म्य है और पवित्र महाहर धाम भी उसी का हिस्सा है। जहां गाजीपुर महाराज गाधि की जन्म भूमि है। महर्षि विश्वामित्र की और महर्षि जमदग्नि के पराक्रमी पुत्र परशुराम की तपस्थली है। वहीं गाजीपुर के उत्तरी छोर पर पचोतर परगना में महाहर धाम स्थित है। महाहर धाम में चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथजी के काल में स्थापित भगवान शिव का मंदिर, सरोवर आज भी हैं जबकि उनके महल का भग्नावशेष मौजूद है। न सिर्फ गाजीपुर बल्कि आसपास जिलों के श्रद्धालुजन नियमित दर्शन-पूजन करने आते हैं। एतएव आवश्यक है कि उस पवित्र स्थल का सुंदरीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाया।