ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

पंचायत चुनाव: यहां भरे जाएंगे नामांकन पत्र और होगी मतगणना

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की उपलब्धता, नामांकन दाखिला, नामंकन पत्रों की जांच, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्हों के आवंटन का काम संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर ही होगा।

डीएम एमपी सिंह ने यह जानकारी दी है। बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों का दाखिला और उनकी जांच के साथ ही नाम वापसी और चुनाव चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही जिला मुख्यालय पर संपादित होगी। मतगणना भी संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर की जाएगी लेकिन जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय से की जाएगी। डीएम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की घोषित समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवस में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

डीआरडीए भवन में कंट्रोल रूम स्थापित

गाजीपुर। पंचायत चुनाव के लिए विकास भवन स्थित डीआरडीए भवन के कक्ष एक में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। यह कंट्रोल रूम चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक 24 घंटे संचालित होगा। इसके लिए तीन पालियों में अधिकारी तथा कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। एक पाली आठ घंटे की होगी। पहली पाली के लिए नियुक्त टीम की अगुवाई जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर करेंगे। दूसरी पाली के अगुवाई श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद और तीसरी पाली का नेतृत्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी करेंगे। कंट्रोल रूम का फोन नंबर- 0548-2221303, 9454465241, 9606600723, 9415991215 एवं 9450200150 है। इसके अलावा ईमेल आईडी – econtrolroom2021@gmail.com है। कंट्रोल रूम में वांछित सूचना के साथ ही शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें—हैवान को उम्र कैद

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker