ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

पंचायत चुनावः बैलेट बॉक्स की ग्रीसिंग, आयलिंग का काम भी शुरू

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का काम शुक्रवार को हो गया।

हालांकि निर्वाचन कार्यालय ने फिलहाल यह बताने में असर्मथता जताई कि कुल कितने मतदाता बढ़े और कितनों का नाम कटा लेकिन अनुमानतः जिले भर में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 28 लाख है।

उधर निर्वाचन कार्यालय ने मतपेटिकाओं की ग्रीसिंग-आयलिंग का काम भी शुरू करा दिया है। वैसे आयोग की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों का चुनाव एक साथ होगा या अलग-अलग। अगर एक साथ चुनाव हुआ तो एक बूथ पर तीन मतपेटिका की जरूरत पड़ेगी। एक मतपेटी में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य और अन्य दो पेटियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए मत डाले जाएंगे।

गाजीपुर में कुल 4629 बूथ हैं। उस हिसाब से कुल 13 हजार 887 मतपेटियों की जरूरत पड़ेगी। निर्वाचन कार्यालय का यह भी कहना है कि संभव हो कि और करीब 50 बूथ बढ़ जाएं। तो उसी हिसाब से मतपेटियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें–बॉलीवुड में दिखेगा वैभव का जलवा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button