परिवहनब्रेकिंग न्यूज
ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर शुरू

गाजीपुर। ताड़ीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोमवार से फिर शुरू हो गया। दो इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आठ बोगियों वाली यह ट्रेन के ताड़ीघाट पहुंचने पर लोगों ने जयघोष के साथ अपनी खुशी प्रकट की। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब दस मिनट लेट सुबह 9.15 मिनट पर ताड़ीघाट पहुंची थी।
कोरोना संक्रमण के चलते अन्य ट्रेनों की तरह इस ट्रेन का संचालन भी पिछले साल 23 मार्च से बंद था। ट्रेन में कुल आठ बोगी थी। पहले की तरह यह ट्रेन हर रोज ताड़ीघाट का तीन फेरे लगाएगी। रेलवे ने जन दबाव के कारण अपना पूर्व का आदेश वापस लेते हुए सोनवल व बेमुआ हाल्ट पर भी इस ट्रेन का ठहराव निश्चित कर दिया है। ट्रेन का परिचालन शुरू होने के साथ ही ताड़ीघाट स्टेशन की रौनक फिर से लौट आई है।