एकतरफा प्यार में शिक्षक बना हैवान, शिष्या को गड़ांसे के प्रहार से किया जख्मी

सादात (गाजीपुर)। एकतरफा प्यार में शिक्षक हैवान बन गया। किशोरी शिष्या को गड़ांसा मारकर फरार हो गया। घटना ग्राम डढ़वल में शनिवार की सुबह हुई। घटना स्थल पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लिए। घायल किशोरी को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा गया है। उसके बाएं हाथ की अंगुली कट गई है और सिर, गले और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं।
फरार शिक्षक नंदकिशोर तिवारी डढ़वल गांव का ही रहने वाला है। दुबई में काम करता था। कोविड-19 के चलते घऱ लौटा और गांव की ही उस किशोरी के अलावा अन्य छात्राओं को उनके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने लगा। एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने लगा। उसी बीच वह उस किशोरी से एकतरफा प्यार करने लगा। मौका देखकर वह कई बार उससे अपने प्रेम का इजहार भी किया लेकिन हर बार किशोरी ने उसे झटक दिया। कुछ दिनों बाद किशोरी का ट्यूशन भी छोड़ दिया लेकिन उसके घर आनाजाना जारी रखा।
संभवतः किशोरी से अपेक्षित जवाब न मिलने पर वह उसे सबक सिखाने का फैसला किया और अपनी योजना के मुताबिक किशोरी घर से शौच के लिए बाहर निकली तब वह उस पर गंड़ासे से प्रहार कर दिया। मौके से लौटे पुलिस कप्तान ने बताया कि हमलावर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एहतियातन हमलावर के घर से उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। किशोरी की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों के अनुसार नंदकिशोर की शादी तय है। शादी अप्रैल में होनी है। उसके पिता युधिष्ठिर तिवारी सूरत में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें–…और चोर मारे लंबा हाथ
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें