वृद्ध की चाकू मारकर हत्या, घटना मुहम्मदाबाद क्षेत्र की

गाजीपुर। वहशी युवक ने अकारण चाकू मारकर वृद्ध की हत्या कर दी। घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे मुहम्मदाबाद कोतवाली के महरूपुर गांव की है। इस सिलसिले में मृत मुश्ताक अहमद खान के बेटे शमशाद ने गांव के ही युवक अशरफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल अशरफ फरार है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
शमशाद के मुताबिक उसके पिता मुश्ताक अहमद खान (70) गांव में ही दूसरे के दरवाजे पर बैठकर धार्मिक पुस्तक पढ़ रहे थे। उसी बीच युवक अशरफ हाथ में चाकू लिये पहुंचा और उनके सीने और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया। लहूलुहान मुश्ताक को चार पहिया से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंच गए।
एसएचओ मुहम्मदाबाद अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके घर तथा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों के हवाले से एसएचओ मुहम्मदाबाद ने बताया कि नामजद अभियुक्त नल्ला है। पत्नी कुछ साल पहले उसकी वहशियाना हरकतों से आजिज आकर उसे छोड़कर चली गई थी।
मालूम हो कि महरूपुर गांव में मऊ विधायक मुख्तार अंसारी की ससुराल है।
यह भी पढ़ें–…और कथा एक घराने की
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’