[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अब फखनपुरा में अखिलेश यादव की 17 को होगी रैली

गाजीपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव की फखनपुरा में रैली अब 17 नवंबर को होगी। सोमवार को डीएम एमपी सिंह से मिलने के बाद इस आशय का निर्णय सपा नेताओं ने लिया।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग रैली स्थल फखनपुरा पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। बताए कि पार्टी मुखिया हेलीकॉप्टर से सुबह नौ बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे। डीएम से पार्टी नेताओं की हुई वार्ता के सिलसिले में मीडिया प्रभारी ने बताया कि नए तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव विजय रथ से सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। रास्ते में उनकी कोई सभा नहीं होगी।

डीएम से पार्टी नेताओं की सुबह हुई बातचीत के सवाल पर जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि डीएम 16 नवंबर की शाम चार बजे के बाद अखिलेश यादव की फखनपुरा में रैली करने की इजाजत देने के लिए तैयार थे। लिहाजा पार्टी नेताओं ने उस रैली को एक दिन के लिए टालने का फैसला किया। उसके बाद लगभग सारे नेता रैली स्थल फखनपुरा पहुंचे। उनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, रैली प्रभारी एमएलसी सुनील साजन, पूर्व मंत्री द्वय अंबिका चौधरी तथा ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, विधायक डॉ. विरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव आदि शामिल थे। इसी बीच अखिलेश यादव का विजय रथ भी जिला मुख्यालय पर आ गया है।

मालूम हो कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कि रैली 16 नवंबर को फखनपुरा में होनी थी और रैली के बाद उन्हें विजय रथ से आजमगढ़ जाना था रास्ते में   कासिमाबाद, हैदरगंज और हरिकरनापुर में भी उनकी जनसभा होनी थी। रैली का वक्त 11 बजे रखा गया था लेकिन नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उसी दिन जिला सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन कार्यक्रम होना तय है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रशासन ने सपा मुखिया की रैली पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें—क्रिकेटः ऐसे पिटा मनीष मेडिकल

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button