ताड़ीघाट कांड का मुख्य अभियुक्त कुख्यात बुद्धन गिरफ्तार

गाजीपुर। गंगा पार सुहवल थाने के ताड़ीघाट में चली गोली के मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त श्यामबहादुर सिंह उर्फ बुद्धन को पुलिस शनिवार की सुबह मेदनीपुर तिराहे से धर दबोची उसके कब्जे से मय कारतूस तमंचा बरामद हुआ।
बुद्धन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध सुहवल थाने में कुल आठ मामले दर्ज हैं उनमें मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट के अलावा गैंगस्टर, गुंडा एक्ट वगैरह शामिल है। वह ताड़ीघाट का ही रहने वाला है। बीते 20 जुलाई की रात मामूली विवाद पर गांव के ही युवक वीरू यादव के सिर में गोली मार दिया था। वीरू बीएचयू ट्रामा सेंटर में जीवन और मौत से जूझ रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कप्तान से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने आशंका जताई थी कि बुद्धन को गिरफ्तार नहीं किया गया तो गांव में कोई और भी अप्रिय घटना हो सकती है। उधर ताड़ीघट के लोगों का कहना है कि खुद वीरू यादव भी आपराधी किस्म का है।