कलेक्ट्रेट बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पीआर मौर्य ने पद की शपथ दिलाई।
इस अवशर पर श्री मौर्य ने बार की लाइब्रेरी के विस्तार के लिए काउंसिल की ओर से पांच लाख रुपये उपलब्ध कराने की घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार की मर्यादा और सदस्यों के सम्मान बनाए रखने की अपनी बात दोहराई।
समारोह में एल्डर कमेटी सिविल बार के चेयरमैन रामसुरत यादव, शिवशंकर शर्मा, दशरथ सिंह यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, परितोष तिवारी आदि प्रमुख सदस्यों सहित डीएम के प्रतिनिधि के रूप में एएसडीएम मंशा राम उपस्थित थे।
शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष काशीनाथ राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह यादव, महासचिव समीक्षा प्रसाद, उपाध्यक्ष (दस वर्ष से ऊपर) विनोद शर्मा व रमापति यादव, उपाध्यक्ष (दस वर्ष से कम) दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष मदन सिंह कुशवाहा, सहसचिव (प्रशासन) शोभनाथ सिंह यादव, सहसचिव (प्रकाशन) धनंजय पांडेय तथा सहसचिव (पुस्तकालय) गोविंद राम सहित कार्यकारिणी के सदस्यगण शामिल थे।
यह भी पढ़ें—…और जल्लाद बना पति
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें