नए पुलिस कप्तान का गुड गवर्नेंस पर जोर

गाजीपुर। नए पुलिस कप्तान रामबदन सिंह का गुड गवर्नेंस पर एजेंडा होगा। रविवार की शाम करीब दो बजे कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन में थानेदारों सहित सभी मातहत अधिकारियों संग बैठक में नए कप्तान ने साफ कहा कि शासन की मंशा पारदर्शी तथा कुशल प्रशासन व्यवस्था देने की है और महकमे के लोगों को उसी हिसाब से काम करना है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि थानेदार फ्री-हैंड काम करें। किसी भी राजनीतिक दबाव में आने की जरूरत नहीं है।
करीब दो घंटे तक चली उस बैठक में नए पुलिस कप्तान ने सबका परिचय लिया और कहे कि गुड गवर्नेंस में तनाव की नौबत भी नहीं आएगी। थाने में फरियादियों को सम्मान के साथ ही महिला, बुजुर्ग तथा बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर फौरी कार्रवाई होनी चाहिए। अपराधियों को कतई रहम देने की जरूरत नहीं है। शांति व्यवस्था में बाधक बनने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। संगठित अपराध से जुड़े लोगों को भी सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।
बैठक में एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के अलावा सभी सीओ और थानेदार मौजूद रहे। नए पुलिस कप्तान भदोही से आने के बाद कुछ देर के लिए बंगले में गए और फिर बैठक के लिए पुलिस लाइन पहुंच गए। उसके पूर्व सुबह करीब 11 बजे पूर्व पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह बदायूं के लिए रवाना हुए। हालांकि उन्होंने अपना कार्यभार शनिवार को ही एएसपी सिटी को सौंप दिया था। मालूम हो कि शासन ने बीते 30 सितंबर को डॉ. ओमप्रकाश सिंह को पदोन्नति देकर बदायूं के एसएसपी पद पर तैनाती कर दी थी जबकि भदोही के एसपी रहे रामबदन सिंह को इसी पद पर गाजीपुर के लिए ट्रांसफर किया था।