ट्यूबवेल पर सोए अधेड़ की हत्या

गाजीपुर। अपने ट्यूबवेल पर सोए अधेड़ किसान विक्रमा यादव (55) की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। घटना शहर कोतवाली के गौसपुर बुजुर्गा में शनिवार की रात की है। घटना सूचना मिलने के बाद रविवार को पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने मौके का जायजा लिया और स्वजनों से आवश्यक जानकारी ली। विक्रमा यादव के सिर पर धारदार हथियार के संघातिक चोट के निशान थे।
विक्रमा यादव रोज की तरह रात के भोजन के बाद घर से करीब सौ मीटर दूर अपने ट्यूबवेल पर सोने चले गए थे। सुबह वह अपनी चारपाई पर खून से लथपथ मिले। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनका दम टूट गया। ग्रामीणों की माने तो रात करीब एक बजे दो बाइक सवार पांच-छह लोग विक्रमा के ट्यूबवेल पर पहुंचे थे। विक्रमा की चारपाई के नीचे शराब की शीशी भी मिली। विक्रमा यादव की कोई संतान नहीं है। पत्नी गिरजा की हालत भी सही नहीं रहती है। इस मामले में विक्रमा के छोटे भाई संकठा यादव की पत्नी मंसा देवी ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।