कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

हरकत में आई नगर पालिका, धार्मिक स्थलों सहित वार्डों का सेनेटाइजेशन शुरू

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण में आई तेजी को लेकर नगर पालिका परिषद गाजीपुर भी हरकत में आ गई है। धार्मिक स्थलों सहित वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू हो गया है।

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कांशीराम नगर, स्वामी विवेकानंद, लाल बहादुर शास्त्री नगर, डॉ. आंबेडकर नगर, डॉ. राही मासूम रजा, वीर अब्दुल हमीद नगर, डॉ. अब्दुल कलाम नगर तथा नुरूद्दीनपुरा वार्ड में इलाकाई सभासदो के निर्देशन में घर-घर सेनेटाइजेशन का काम हुआ। शुक्रवार को भी आठ वार्डों में सेनेटाइजेशन किया गया।

श्री आग्रवाल ने बताया कि शासन के आदेश पर हर रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन घोषित है। लिहाजा 18 अप्रैल को गाजीपुर में के मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनो से सेनेटाइजेशन का कार्य होगा।

श्री अग्रवाल ने नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना को लेकर शासन की गाइड लाइन का पालन करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें। बार-बार हाथ धोएं। 45 वर्ष से अधिक अवस्था वाले लोग वैक्सीन जरूर लगवा लें।

यह भी पढ़ें—मां कामाख्या का पट बंद

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button