नगर पालिकाः मुनाफे का बजट पारित

गाजीपुर। कोरोना संक्रमण से अर्थ-व्यवस्था भले ही रसातल में चली गई हो लेकिन इस वित्तीय साल में नगर पालिका गाजीपुर न सिर्फ अपनी आर्थिक सेहत दुरुस्त रखेगी। बल्कि मुनाफे में भी रहेगी।
नगर पालिका बोर्ड की बहुप्रतीक्षित बजट बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में जहां अनुमानित आय 46 करोड़ 57 लाख 41 हजार और अनुमानित व्यय 46 करोड़ 56 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया।
बैठक में कोविड-19 को लेकर नगर पालिका के राहत कार्यों की विस्तार से चर्चा हुई। लगभग सभी सदस्यों ने एक स्वर से नगर में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग तथा मुहल्ला निगरानी समिति को उपलब्ध कराई गई ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल किट सहित श्मशान घाट पर सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, जरूरतमंदों को लकड़ी सहित दाह संस्कार की सामग्री की निःशुल्क उपलब्धता की सराहना की। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा हुई और इनमें और तेजी लाने पर जोर दिया गया। साथ ही टेंडर के कार्यों को भी गति देने की बात कही गई।
बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने की। चर्चा में कमलेश बिंद, परवेज अहमद, धीरेंद्र यादव, सरिता गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, सोमेश मोहन राय, कुंवर बहादुर सिंह, संजय कटियार, अनिल वर्मा, निर्गुणदास केशरी, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, अमरनाथ दूबे, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्त, संजय राम आदि सदस्यों ने हिस्सेदारी की। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, अवर अभियंता विवेक बिंद, सफाई निरीक्षक एहसान आलम आदि भी मौजूद थे। संचालन ईओ लालचंद सरोज ने किया।