ग्रामीणों के दबाव में मुहम्मदाबाद पुलिस ने बीडीसी सदस्य के पति को छोड़ा

गाजीपुर। ग्रामीणों के आगे मुहम्मदाबाद पुलिस को झुकना पड़ा। वाकया गुरुवार की शाम का है।
मुहम्मदाबाद पुलिस अदिलाबाद गांव में पहुंची और नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य रिजवाना के पति मतलूम को दौड़ाकर पकड़ी। उसके बाद उन्हें जबरिया कोतवाली ले गई। पीछे से काफी संख्या में गांव के लोग भी थाने पर पहुंच गए। उनका कहना था कि सरकारी पार्टी भाजपा के इशारे पर मतलूम को नाहक पकड़ कर थाने लाई है। आरोप लगाए कि मतलूम को पकड़ने के बाद पुलिस ने साथ आए ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा उम्मीदवार अवधेश राय की गाड़ी में बैठा दिया और उन्हें कोतवाली लाया गया है। यह सरासर अपहरण का मामला है। ऐसा वोट हथियाने के लिए हुआ है। इस मामले में मतलूम के स्वजनों ने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस तहरीर लेने से साफ इन्कार कर दी और आखिर में मतलूम को छोड़ कर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कर लौटाई।
इस सिलसिले में ‘आजकल समाचार’ ने एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेषनाथ सिंह से संपर्क किया। उन्होंने माना कि अदिलाबाद गांव से मतलूम नाम के व्यक्ति को कोतवाली लाया गया था। बताए कि मतलूम के खिलाफ राजनीतिक रंजिश में गाली गलौज की शिकायत मिली थी। पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली लाया गया था। उसके बाद उनको छोड़ दिया गया।
इधर मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अवधेश राय के प्रतिद्वंद्वी उत्सव राय अप्पू के लोगों का कहना है कि मतलूम की पत्नी उनकी समर्थक हैं। इसी लिए भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर मतलूम को नाहक प्रताड़ित करने की कोशिश हुई। बताए कि बुधवार की रात में भी पुलिस अप्पू के कोल्ड स्टोर पर पहुंची थी और बल पूर्वक मुख्य गेट खोलवाने की कोशिश की थी।