[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

एमएलसी चुनावः…और उम्मीदवार के घर बुलडोजर संग धमके अधिकारी

गाजीपुर। सियासत का खेल भी निराला है। कल तक निर्दल एमएलसी उम्मीदवार मदन यादव सपाइयों को हजम नहीं हो रहे थे और आज वह उन्हें कबूल हैं। बल्कि सपा उनको अपना उम्मीदवार घोषित कर दी है और सपा पूरी तरह उनके पक्ष में खड़ी हो गई है।

कुल मामला उनकी उम्मीदवारी को लेकर है। मदन यादव ने अपनी एमएलसी उम्मीदवारी के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया था। तब सबसे ज्यादा बेचैनी सपा में हुई थी। सपा के लोग मदन की चुनाव मैदान में मौजूदगी को अपने घोषित उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल के लिए नुकसानदायक मान रहे थे। पहले तो उनकी कोशिश हुई कि मदन अपना पर्चा ही दाखिल न करें और उन्हें अनसुना कर मदन ने नामांकन कर दिया। तब सपा नेताओं ने दबाव बनाना शुरू किया कि वह अपना पर्चा उठा लें।

इसी बीच बुधवार को हालात तब पलट गए जब सपा के घोषित उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल भाजपा उम्मीदवार विशाल सिंह चंचल के पाले में जाकर बैठ गए और अपना पर्चा वापस ले लिए। इस दशा में मदन यादव की चुनाव मैदान में मौजूदगी ने जहां चंचल के निर्विरोध चुनाव जीतने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। वहीं मदन सपा के लिए एक मात्र उम्मीद  बन गए।

भाजपा मदन यादव को बैठाने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। नामांकन की अंतिम तारिख 24 मार्च है। उसके पहले भाजपा की कोशिश है कि वह चुनाव मैदान छोड़ दें। मंगलवार की शाम मदन यादव के घर अधियारा ब्लॉक जमानियां जांच टीम पहुंच गई थी। उनकी ग्राम पंचायत में मौजूदा और पिछले सत्र में हुए विकास कार्यों की फाइलें खंगालने लगी थी। पिछले सत्र में मदन यादव की बेटी रेनू देवी प्रधान थी जबकि मौजूदा सत्र में मदन यादव खुद प्रधान हैं।

उसी बीच पंचायती राज की राजनीति के चतुर खिलाड़ी मदन यादव प्रशासन की नीयत भांप कर भूमिगत हो गए। उसी क्रम में सुहवल थाने में उनके विरुद्ध अलग-अलग जमानती मामले दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जोर-शोर से जुट गई। रात सवा नौ बजे समाचार लिखे जाने तक उनके संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही थी। दबाव डालने के लिए शाम को उनके घर बुलडोजर लेकर अधिकारी पहुंच गए थे। यह सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में सपा के अन्य नवनिर्वाचित विधायकों सहित कई नेता मौके पर पहुंच गए। उनके तेवर देख मय बुलडोजर अधिकारी लौट गए।

इस सिलसिले में नव निर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह समता भवन में मीडिया को बताया कि मदन यादव अब एमएलसी चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने पार्टी के डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था। उनका कहन था कि गाजीपुर का प्रशासन इस चुनाव में भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है और पार्टी उम्मीदवार मदन यादव को नाहक प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर प्रशासन ने अपनी बेजा कार्रवाई नहीं रोकी तो सपा के लोग गाजीपुर को ठप कर देंगे। कहे कि पूरी पार्टी मदन यादव के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भोलानाथ शुक्ल का नामांकन वापस लेना शासन-प्रशासन का बेजा दबाव और प्रलोभन का परिणाम है। बताए कि पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 24 मार्च को इस सिलसिले में डीएम और एसपी से भी मिलेगा।

पत्रकारवार्ता में नव निर्वाचित डॉ. विरेंद्र यादव, जैकिशन साहू तथा मन्नू अंसारी के अलावा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें—हाय री सपा ! अपना ही छोड़ गया

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button