विधायक अलका राय की बहू निर्विरोध बीडीसी सदस्य निर्वाचित

भांवरकोल (गाजीपुर)। विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय मुन्ना की पत्नी श्रद्धा राय का बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। वह बीडीसी के वार्ड 12 (ढुढ़िया) से भी पर्चा भरी थीं। वहां नामजदगी करने वाले अन्य सभी दो ने बुधवार को अपने पर्चे वापस ले लिये।
श्रद्धा राय बीडीसी के कनुवान के वार्ड एक से भी पर्चा भरी हैं। जहां पूर्व प्रमुख रतना राय भी उम्मीदवार हैं।
मालूम हो कि रतना राय ने नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा था। उस दौरान उनका और उनके रिश्तेदार पूर्व प्रमुख शारदानंद राय लुटूर का नामांकन पत्र छीन कर फाड़ दिया गया था। उनके संग बदसलूकी भी हुई थी। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनोंजनों का दूसरा नामांकन पत्र भरवाया था। उस मामले में आनंद राय मुन्ना तथा उनके अज्ञात साथियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है।
आनंद राय मुन्ना अपनी पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पत्नी श्रद्धा राय का कनुवान के साथ ही बीडीसी के ढुढ़िया वार्ड से भी नामांकन कराया था।
यह भी पढ़ें–सिंह हॉस्पिटल भी अधिग्रहित
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें