ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आएंगे

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख वाराणसी से 30 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में आएंगे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे विभागीय समीक्षा और भ्रमण के बाद शाम पांच बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसी क्रम में प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान भी 30 अप्रैल की सुबह दस बजे पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पहुंचेंगे। तत्पश्चात् अपनी सुविधानुसार समय पर पैतृक आवास मियनाबड़ा जलालाबाद दुल्लहपुर जाएंगे।