शम्मी की मांग पर मंत्री ने भी लगाई मुहर

गाजीपुर। शहर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी की मांग को प्रदेश सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत ने भी सिद्धांत: मान लिया है।
शम्मी की मांग है कि फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाया जाए। इस मांग को वह करीब दो साल से प्रमुखता से उठा रहे हैं। बल्कि हाल ही में उन्होंने इसके लिए नौ दिवसीय हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था और दस हजार लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था। उन्होंने ज्ञापन में फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आमजन को होनेवाली दुश्वारियों का जिक्र करते हुए वहां अंडर पास के निर्माण की गुजारिश की थी।
शम्मी के हस्ताक्षर अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला था और शायद यही वजह है कि सदर विधायक तथा सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत का भी इस ओर ध्यान गया है। उन्होंने इसके लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रविवार को चिट्ठी भी भेजी है। चिट्ठी में उन्होंने फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास के अभाव में आमजन को होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए रेल मंत्रालय को इस आशय का प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है।
राज्य मंत्री के इस कदम का स्वागत करते हुए शम्मी ने कहा है कि उनके दिल में उन सबके लिए सम्मान का भाव है जो गाजीपुर शहर की तरक्की, खुशहाली के लिए फिक्रमंद हैं। उन्होंने सहकारिता राज्य मंत्री से यह भी अपेक्षा करते हुए कहा है कि गाजीपुर नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार है और उसके चलते नगर की प्रमुख सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। उनके नवनिर्माण की दिशा में भी कदम उठाना जरुरी है।