बच्चे के विवाद में अधेड़ की हत्या

गाजीपुर। बच्चे के विवाद को लेकर अधेड़ की हत्या कर दी गई जबकि उनकी पत्नी तथा पुत्र जख्मी हुए। घटना दिलदारनगर थाने के बभनौलिया गांव में शनिवार की रात हुई। इस मामले में सुबह पांच लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। वह सभी फरार हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह रात में ही मौके पर पहुंच गए थे।
एफआईआर के मुताबिक किराने की अपनी दुकान पर बैठे मोती राम ने खुद को चिढ़ाने पर गांव के जज प्रसाद के पुत्र आशीष को डांटा। घर लौट कर आशीष ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। तब उसके पिता और कुछ लोगों को लेकर मोती राम के यहां पहुंचा लेकिन मोती राम मौके पर नहीं मिले। बल्कि उनका सामना मोती राम के चचेरे भाई राजनाथ राम (50) से हुआ और सभी उनसे उलझ गए। उसी बीच उन लोगों ने राजनाथ राम को लाठी-डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पति को बचाने आई राजनाथ की पत्नी गुलाबी देवी (45) तथा पुत्र प्रदीप (28) को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां राजनाथ राम का दम टूट गया।
यह भी पढ़ें—मरदह कांड: भाजपा की कवायद
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’