अपराधब्रेकिंग न्यूज
मायके से लौटने के दूसरे ही दिन विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

गाजीपुर। मायके से लौटने के दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह विवाहिता की रहस्यमय स्थिति में जहर खाने से मौत हो गई। घटना शहर के मारकिनगंज मुहल्ले की है। इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
विवाहिता अनामिका यादव का मायका शहर कोतवाली के ही फाक्सगंज में था। उसकी शादी पिछले साल 23 मई को मारकिनगंज के सुनील यादव से हुई थी। अनामिका एक सप्ताह पहले मायके गई थी और शुक्रवार को ससुराल लौटी थी।
पुलिस का कहना है कि मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा। फिलहाल ससुरालियों से पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें—अधिवक्ता परिषद का मना स्थापना दिवस
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]