कई प्रमुख ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम में संभावित परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुए पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक कई प्रमुख ट्रेनों को जहां निरस्त करने का निर्णय किया है। वहीं कुछ के फेरे में कटौती और मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी है।
पूर्ण निरस्त होने वाली ट्रेनें
बरौनी जंक्शन से अंबाला तक जाने वाली एक्सप्रेस (04534) चार दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी। उधर अंबाला से बरौनी को आने वाली यही ट्रेन (04533) छह दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनस से सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसी तरह वापसी में इस ट्रेन (14005) का तीन दिसंबर से दो मार्च तक परिचालन बंद रहेगा। डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (05909) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन (04674) तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक रद रहेगी। उधर यही ट्रेन (04673) वापसी में चार दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ विशेष ट्रेन (05903) छह दिसंबर से 28 फरवरी निरस्त रहेगी। वहीं वापसी में इस ट्रेन (05904) का आठ दिसंबर से दो मार्च तक परिचालन नहीं होगा। कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (05707) पहली दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वापसी में इस एक्सप्रेस (05708) चार दिसंबर से तीन मार्च तक निरस्त रहेगी। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस (02529) पहली दिसंबर से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी। यही ट्रेन (02530) वापसी में पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस (05053) चार दिसंबर से तीन मार्च तक निरस्त रहेगी। वापसी में लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (05054) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। छपरा-फरुखाबाद विशेष ट्रेन (05083) दो दिसंबर से पहली मार्च तक निरस्त रहेगी। वापसी में यह ट्रेन (05084) तीन दिसंबर से दो मार्च तक नहीं चलेगी। छपरा-नौतनवाँ एक्सप्रेस (05105) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वापसी में यह ट्रेन (05106) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (05111) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक नरस्त रहेगी। वापसी में यही ट्रेन (05112) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05162) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (05161) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। त्रैसाप्ताहिक छपरा-मढ़ौरा एक्सप्रेस (05117) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी। वापसी में यह ट्रेन (05118) पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के फेरे में कटौती
दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस (02226) दिसंबर में 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 और जनवरी में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 तथा 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी को नहीं चलेगी। वापसी में यह ट्रेन (02225) दिसंबर में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 और जनवरी में 03, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 तथा फरवरी में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 तारिख को परिचालन बंद रहेगा। सहरसा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (02553) दिसंबर में 07, 14, 21 एवं 28 तथा जनवरी में 04, 11, 18 एवं 25 और फरवरी में 01, 08, 15 एवं को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन वापसी में (02554) दिसंबर में 01, 08, 15, 22 एवं 29 तथा जनवरी में 05, 12, 19 एवं 26 और फरवरी में 02, 09, 16 एवं 23 को नहीं चलेगी। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन (02557) दिसंबर में 01, 08, 15, 22 एवं 29 तथा जनवरी में 05, 12, 19 एवं 26 एवं फरवरी में 02, 09, 16 एवं 23 को रद रहेगी। वापसी में यह ट्रेन (02558) दसंबर में 02, 09, 16, 23 एवं 30 और जनवरी में 06, 13, 20 एवं 27 तथा फरवरी में 03, 10, 17 एवं 24 को निरस्त रहेगी। जयनगर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (02561) दिसंबर में 02, 09, 16, 23 एवं 30 और जनवरी में 06, 13, 20 एवं 27 तथा फरवरी में 03, 10, 17 एवं 24 तारीख को नहीं चलेगी। वापसी में यही ट्रेन (02562) दिसंबर में 03, 10, 17, 24 एवं 31 और जनवरी में 07, 14, 21 एवं 28 तथा फरवरी में 04, 11, 18 एवं 25 तारीख को निरस्त रहेगी। बरौनी-लखनऊ जं. विशेष ट्रेन (05203) 07, 14, 21 एवं 28 दिसंबर, 04, 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी को नहीं चलेगी। वापसी में यह ट्रेन (05204) 08, 15, 22 एवं 29 दिसंबर, 05, 12, 19 एवं 26 जनवरी, तथा 02, 09, 16 एवं 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन (05273) 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसंबर, 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी तथा 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी को नहीं चलेगी। वापसी में यह ट्रेन (05274) 03, 10, 17, 24 एवं 31 दिसंबर, 07, 14, 21 और 28 जनवरी तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी निरस्त रहेगी। ग्वालियर-बरौनी विशेष ट्रेन (04185) 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसंबर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी में रद रहेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (04186) 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 दिसंबर और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जनवर तथा 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22 एवं 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। मऊ-आनंद विहार विशेष ट्रेन (05025) 07, 08, 14, 21 एवं 28 दिसंबर तथा, 04, 11, 18एवं 25 जनवरी तथा 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी को नहीं चलेगी। वापसी में यही आनंद विहार-मऊ विशेष ट्रेन (05026) 10,17, 24 एवं 31 दिसंबर और 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी तथा 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी को रद रहेगी।
बनारस-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (05127) 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसंबर तथा 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी और 01, 03, 05, 08,10,12,15,17,19, 22, 24 एवं 26 फरवरी निरस्त रहेगी। जबकी वापसी में यह ट्रेन (05128) 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसंबर तथा 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी और 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी में नहीं चलेगी। छपरा-दुर्ग विशेष ट्रेन (05159) 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसंबर तथा 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी और 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी निरस्त रहेगी। जबकी वापसी में यही दुर्ग-छपरा विशेष ट्रेन (05160) 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसंबर तथा 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी और 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी में रद रहेगी।