[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

मनोज सिन्हा का दो दिवसीय दौरा

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 24 दिसंबर को अपने गृह जिला गाजीपुर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।

प्रशासन को मिले मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के तहत श्री सिन्हा बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस वाराणसी से सड़क मार्ग से देर शाम साढ़े छह बजे गाजीपुर नगर स्थित सिकंदरपुर में अपने आवास पर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। फिर 25 दिसंबर को सुबह पौने दस बजे मां दुलेश्वरी नेत्रालय बक्सुपुर (गंगा पुल मार्ग) का उद्घघाटन करेंगे। उसके बाद सबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी पहुंचेंगे। फिर 12.10 बजे पं.मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी पहुंचेंगे और वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद दो बजे हथियाराम मठ पहुंचेंगे और तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी सुनें– …और अरुण सिंह बोले

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button