[the_ad_group id="229"]
धरम-करमब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

मनोज सिन्हा ने किया महाहर धाम में रुद्राभिषेक

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तीसरी बार मंगलवार को भी अपने गृह जिला गाजीपुर आए और मरदह क्षेत्र स्थित महाहर धाम में रुद्राभिषेक किए। जहां मौजूद उनके सैकड़ों समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और हर-हर महादेव, भारत माता की जय के नारे लगाए।

महाहर धाम में महाशिवरात्रि पर मेला लगने के कारण मरदह-कासिमाबाद चौराहे पर ही श्री सिन्हा अपने वाहन से उतर गए और पैदल ही समर्थकों संग धाम में पहुंचे। समर्थकों में आशुतोष चतुर्वेदी, मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे, रमेश सिंह, सर्वेश, पीयूष पांडेय, निमेष पांडेय, वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे। उसके बादश्री सिन्हा का काफिला बदधुपुर हनुमान मंदिर पहुंचा। वहां उन्होंने पूजन-दर्शन किया। फिर वह सिखड़ी गए। उसके बाद वाराणसी लौट गए। उसके पूर्व वाराणसी से आते वक्त वह नायकडीह स्थित बाबा कीनाराम वैष्णव पीठ पर रुके। मठ में दर्शन-पूजन के बाद महंत गोपाल दास का आशीर्वाद ग्रहण किए। उस मौके पर यशवीर सिंह, अविनाश चंद्र बरनवाल, अचल सिंह, सुधीर पाटिल, मुकेश सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें–वाकई ! भाजपा संग मौर्यवंशी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button