[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

शराब के सेल्समैन को गोली मारकर लूटे

गाजीपुर। बाइक सवार बदमाशों ने शराब के सेल्समैन को गोली मारकर 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली। यह दुस्साहसिक वारदात मरदह थाने के यादव मोड़ के पास गुरुवार की रात करीब आठ बजे हुई। घटना के कुछ देर बाद पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया। घायल सेल्समैन अनिल यादव (40) को मऊ से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। गोली उसके पेट में लगी है। अनिल यादव उसी क्षेत्र के धरिहा गांव का रहने वाला है।

अनिल यादव यादव मोड़ तिराहा पर स्थित देशी शराब के ठेके पर सैल्समैन है। रात में दुकान बंद कर वह अपने सहयोगी अमेरिका के साथ बाइक से घर के लिए निकला। वद दोनों कुछ ही दूर यादव मोड़ तक पहुंचे ही थे कि सामने से आए दो बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मारकर गिरा दिया। उसके बाद एक बदमाश बाइक से उतरा और अनिल के पास पहुंच कर उसका बैग छीनने लगा। विरोध करने पर उसने अनिल के पेट में गोली मार दी। अनिल की चीख पर आसपास के लोग मौके की ओर लपके लेकिन बदमाश अनिल का बैग लेकर साथी संग भाग गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। उधर गोली से जख्मी अनिल को मऊ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें—मंत्री से मिले भाजपा नेता

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button