मंत्रिपरिषद के विस्तार को चुनावी राजनीति से जोड़ना बकवास: डॉ. संतोष यादव

गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. संतोष यादव योगी सरकार की मंत्रिपरिषद के विस्तार को चुनावी राजनीति से जोड़े जाने को कोरी बकवास मानते हैं।
विरोधी दलों की इस आशय की बतकही पर तल्ख टिप्पणी करते हुए डॉ. संतोष यादव ने कहा कि मंत्रिपरिषद का विस्तार और उसमें अनुसूचित जाति तथा अति पिछड़ों सहित अगड़ों को जगह मिलना भाजपा के मूल सिद्धांत का परिणाम है। भाजपा शुरू से संतामूलक समाज की पैरोकार है और पार्टी का नारा है कि सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान और इसी सिद्धांत, नारे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि मंत्रिपरिषद का यह विस्तार अनुसूचित जाति और अति पिछड़े समाज का सम्मान है।
डॉ. यादव ने गाजीपुर सदर की विधायक डॉ. संगीता बलवंत को मंत्रिपरिषद में जगह मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसके लिए पूरा गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभारी है और विधानसभा चुनाव में गाजीपुर का सर्वसमाज भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएगा। उन्होंने डॉ. संगीता बलवंत को मंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जरिये गाजीपुर के विकास में और गति आएगी।
डॉ. संगीता को सहकारिता विभाग
गाजीपुर। योगी सरकार ने अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार के दूसरे दिन सोमवार को नए मंत्रियों के लिए विभागों का भी आवंटन कर दिया। उसमें राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग दिया गया है। जाहिर है कि उनके जरिये भाजपा को गाजीपुर में सहकारिता आंदोलन की राजनीति में अपनी धुर विरोधी समाजवादी पार्टी को पटकनी देने में मदद मिलेगी।