अपराधब्रेकिंग न्यूज
जनसेवा केंद्र में लाखों की चोरी

गाजीपुर। जनसेवा केंद्र में लाखों की चोरी की खबर है। घटना नंदगंज थाने के धरवां की है। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब केंद्र संचालक सुरेंद्र कुमार केंद्र पर पहुंचे। उसका बाहर के दरवाजे पर उसी तरह ताला चढ़ा था जैसे वह रविवार की शाम चढ़ा कर गए थे। चोर केंद्र में पिछला दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे थे। जहां रखे लैपटॉप, डेस्कटॉप, इंवर्टर, बैटरी वगैरह चोरों के हाथ लगे। इस मामले में सुरेंद्र कुमार ने नंदगंज थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें—अखिलेश की रैली अब 17 को
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]