कबड्डी स्टेट चैंपियनशिपः एकतरफा मुकाबले में मेजबान गाजीपुर को हरा वाराणसी की खिताबी जीत

गाजीपुर। प्रदेश कबड्डी फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार को खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय यूसुफुर खड़वा कैंपस में संपन्न हुई दो दिवसीय 47वीं कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का खिताब वाराणसी के नाम रहा। फाइनल मैच में वाराणसी की टीम शानदार खेल प्रस्तुत करते हुए एकतरफा मुकाबले में मेजबान गाजीपुर को 12 अंकों से पराजित की। वाराणसी के खाते में कुल 28 अंक दर्ज हुए।
हालांकि मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने अपना खूब दमखम दिखाया लेकिन वाराणसी के खिलाड़ियों की एकलयता, चपलता और पैंतरे के आगे उनको हार का स्वाद चखना पड़ा। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टुर्नामेंट का पुरस्कार भी वाराणसी के ही नौ नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ी अंकित यादव को मिला। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के13 चुनिंदे जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के प्रधानाचार्य पारस राय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह एवं उनके पुत्र राहुल राज सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह ने की। समारोह में उदय प्रताप यादव, राहुल यादव, सचिन यादव, नरेंद्र मौर्य, रविंद्र यादव, शिव प्रताप सिंह विष्णु, अजय कुमार सिंह आदि सम्मानितजन उपस्थित थे।
मेजबान कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने टीमों के कोच एवं अतिथियों का स्वागत किया। खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामविलास गुप्त, ऋषिकेश दूबे, अमित सिंह डिंपू, रिंकू सिंह, उमेश सिंह, मोती यादव, राजेश यादव बुल्लू, संजय, जय राम, अजय यादव, अरुण सिंह, पंकज यादव, उमेश सिंह, सीताराम कुशवाहा वगैरह की भूमिका सराहनीय रही। फाइनल मैच के दौरान पूरा कॉलेज कैंपस कबड्डी प्रेमियों से खचाखच भरा था।
यह भी पढ़ें–…पर गुस्से में ब्राह्मण
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें