[the_ad_group id="229"]
परिवहनब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भड़सर चट्टी पर इंटरचेंज रोड जरूरीः कुंवर रमेश

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर भड़सर चट्टी के करीब क्षेत्रवासियों के सुगम यातायात के लिए इंटरचेंज रोड बनाने की मांग की है।

श्री सिंह का कहना है कि नेशनल हाईवे का निर्माण प्रगति पर है। जाहिर है कि हाईवे पर तेज गति से वाहन दौड़ेंगे। ऐसे में इलाके के किसानों को हाईवे से आने-जाने में जोखिम का सामना करना पड़ेगा। उस दशा में जरूरी है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी (एनएचआई) भड़सर में इंटरचेंज सड़क का निर्माण कार्य कराए। ताकि ग्रामाणों को किसी हादसे का सामना ना करना पड़े।

कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के माध्यम से डीएम एमपी सिंह को इस आशय की चिट्ठी भेजी। डीएम ने चिट्ठी को संज्ञान में लेते हुए एनएचआई के परियोजना निदेशक को जनता हित में भाजपा नेता की चिट्ठी का हवाला देते हुए इंटरचेंज सड़क के निर्माण का आदेश दिया। कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी यह मुद्दा उठा चुके हैं। उनका कहना था कि हाइवे का क्षेत्रवासियों को अपेक्षित सहूलियत नहीं मिल रही है। बल्कि नाहक यातायात जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। भड़सर में इंटरचेंज सड़क के निर्माण से जाम से निजात मिल जाएगी।

रमेश सिंह पप्पू ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति 2016 में मिली थी। 1870 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस सड़क का निर्माण वर्ष 2017 में शुरू हुआ था। धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन और सामरिक दृष्टि से गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग अति महत्वपूर्ण है। यह सड़क बाबा विश्वनाथ और गुरु गोरखनाथ की पुण्य स्थली को आपस में जोड़ रही है।

यह भी पढ़ें–.पूर्व सांसद का दावा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button