[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

वाकई! गाजीपुर कोरोना मुक्त

गाजीपुर। लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी गाजीपुर में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया जबकि टेस्टिंग का काम जारी है। करीब डेढ़ साल बाद यह सुखद स्थिति आई है।

गाजीपुर में पिछले साल पहली अप्रैल को पहली केस मिली थी। उसके बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता गया। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक गाजीपुर में कुल 21 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें 282 ने अपनी जान गवांई।

एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर में संक्रमितों की रिकवरी रेट 98.65 पर पहुंच चुकी है। संक्रमितों की संख्या शून्य होने का मुख्य कारण एसीएमओ उमेश कुमार प्रदेश सरकार की ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट अभियान को मानते हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इसका श्रेय सरकार का टीकाकरण का महाअभियान को भी दिया जाना चाहिए। फिर कोरोना के प्रोटोकॉल तथा टीकाकरण को लेकर आमजन में आई जागरुकता के योगदान से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। टीकाकरण की उपलब्धि के चर्चा के क्रम में उन्होंने बताया कि गाजीपुर की कुल करीब 42 लाख की आबादी में करीब 27 लाख लोग 18 साल की अवस्था से ऊपर के हैं। इनमें करीब 13 लाख 65 हजार लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

यह भी पढ़ें—भाजपा: गुलाम कादिर को यह कैसी जिम्मेदारी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button