बैंक की तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो सीसीटीवी ही उठा ले गए चोर

गाजीपुर। गहमर थाने के करहिया स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की ब्रांत का शुक्रवार की रात चोर तिजोरी न टूटने पर सीसीटीवी, सीपीओ अलार्म, लाइट वगैरह ही उठा ले गए। इस मामले में ब्रांच मैनेजर दीपक सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
चोर बैंक की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे और सीसीटीवी, लाइट तथा अलार्म का केबल काटे। फिर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर उसके अंदर तक पहुंच गए लेकिन वहां रखी तिजोरी नहीं तोड़ पाए। तब लौटते वक्त चोर सीसीटीवी, सीपीओ अलार्म, लाइट वगैरह समेट ले गए। यही नहीं नकदी नहीं मिलने की खुन्नस में वह बैंक के अंदर रखे कागजात वगैरह बिखेर दिए। अन्य उपकरण भी वह क्षतिग्रस्त कर दिए।
घटना की जानकारी सुबह हुई। ब्रांच मैनेजर के अनुसार गनीमत रही कि तिजोरी नहीं टूटने से उसमें रखी 32 लाख रुपये की नकदी बच गई। एसएचओ गहमर अनिल पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर पहले रेकी करके ही अपना काम करने आए थे।