[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

देवर संग जा रही थी मायके कि बीच राह मौत से हो गया सामना

गाजीपुर। नगसर हॉल्ट थाने के गगरन गांव की बहू पूजा (38) पत्नी बलिराम तिवारी की गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अकाल मौत हो गई। वह देवर संग बाइक से अपने देवर ललन तिवारी संग मायके के लिए निकली थीं। बीच राह यह अनहोनी हुई।

पूजा तिवारी का मायका बक्सर (बिहार) नगर के सोहनी पट्टी मुहल्ले में था। वह अपने इलाज के सिलसिले में वहीं जा रही थीं। बक्सर नगर में किला मैदान स्थित डीएसपी आवास के पास उनकी बाइक पहुंची ही थी कि सामने से आई क्रेन में उनका बैग फंस गया। बाइक असंतुलित होकर पलट गई और वह क्रेन के पहिये के नीचे आकर दम तोड़ दीं जबकि बाइक चला रहे उनके देवर और साथ बैठे दोनों बच्चे साफ बच गए। इधर पूजा तिवारी की मौत की खबर के बाद उनकी ससुराल गगरन में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें–चेयरमैनः सपा का उम्मीदवार कौन

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button