ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
रजागंज चौकी इंचार्ज बने गोविंद मौर्य

गाजीपुर। शहर कोतवाली की रजागंज चौकी के इंचार्ज पद पर सब इंस्पेक्टर गोविंद मौर्य की तैनाती हो गई है।
यह पद बीते सप्ताह तत्कालीन इंचार्ज धीरेंद्र प्रताप सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद से रिक्त चल रहा था। गोविंद मौर्य अब तक नोनहरा थाने में तैनात थे।
मालूम हो कि रजागंज चौकी की गिनती गाजीपुर की मलाईदार चौकियों में होती है। बिहार को जोड़ने वाला गंगा का वीर अब्दुल हमीद सेतु इसी चौकी के क्षेत्र में आता है। लाल बालू की ओवरलोडिंग को लेकर यह चौकी बराबर सुर्खियों में रहती है। इस चौकी के प्रभारी की कुर्सी पर कई सब इंस्पेक्टर टकटकी लगाए थे लेकिन उनमें गोविंद मौर्य किस्मत वाले निकले।
अब देखना है कि गोविंद मौर्य की यह किस्मत कब तक साथ देगी। धीरेंद्र प्रताप सिंह को जोड़ा जाए तो महज साढ़े तीन माह में इस चौकी के दो इंचार्ज लाइन हाजिर हो चुके हैं।