खेलब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर के मुलायम दिखाएंगे दमखम

देवकली (गाजीपुर)। फ्री स्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गाजीपुर के पहलवान मुलायम यादव भी हिस्सेदारी करेंगे। दो दिवसीय  राष्ट्रीय प्रतियोगिता नोएडा में 23 जनवरी से आयोजित है। उसमें देश भर के 253 पहलवान भाग लेंगे।

मुलायम यादव सादात ब्लाक के सोनबरसा  गांव के सुब्बा यादव के पुत्र हैं। वह फ्री स्टाइल कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग (70 किलो भार वर्ग) में अपना दमखम आजमाएंगे।

वर्तमान समय में मुलायम यादव कर्नाटक में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स बैलरी में जेएसडब्ल्यू के स्पॉन्सर्स रामअधार यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रामाधार यादव वर्तमान समय में जेएसडब्ल्यू के अंतर्गत कार्यरत हैं। वह जिले के अच्छे खिलाड़ियों के हूनर को पहचान कर उनको निखारने और सवारने का कार्य कर रहे हैं। रामाधार यादव ने बताया कि अभी हाल ही में जिले की कुश्ती महिला खिलाड़ी फ्रीडम यादव को  उनकी कंपनी ने विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा है।  जिले के अंदर खेल को बढ़ावा देने के लिए के खिलाड़ियों को तरासना उनका मुख्य लक्ष्य है।

मुलायम यादव की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महासचिव डॉ. बुद्धिराम, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, डॉ. रुद्रप्रताप यादव आदि पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें–कलेक्ट्रेट बारः इनकी सीधी भिडंत

 

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button