अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव के शानदार आगाज से गाजीपुर गौरवान्वितः संजीव

गाज़ीपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गाजीपुर के होनहार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव के शानदार आगाज से गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन भी कम उत्साहित नहीं है। एसोसिएशन के लोग शनिवार को सूर्य कुमार यादव के पैतृक गांव सिधौना क्षेत्र स्थित हथौड़ा पहुंचे और उनके दादा विक्रमा यादव को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किए।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सूर्य कुमार यादव जैसी प्रतिभा बार-बार जन्म नहीं लेती। उन्होंने अपने परिवार, गांव के साथ ही गाजीपुर और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने खासतौर से सूर्य कुमार यादव और उनके पिता अशोक कुमार यादव व चाचा द्वय विनोद यादव तथा राजकपूर यादव को बधाई देते हुए कहा कि सूर्य कुमार यादव के क्रिकेट में इस अतुलनीय योगदान के लिए न सिर्फ क्रिकेटर बल्कि पूरा गाजीपुर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व पुराने क्रिकेटर शाश्वत सिंह और क्षेत्र के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी कमलेश कुमार यादव ने सूर्यकुमार यादव के परफारमेंस पर खुशी जताते हुए कहा कि सूर्य कुमार यादव अभी और आगे जाएंगे।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से पौत्र सूर्यकुमार यादव की उपलब्धि पर खुद के सम्मान से अभिभूत विक्रमा यादव ने बताया कि आईपीएल के बाद वह जल्द ही सूर्यकुमार यादव को गाजीपुर बुलाएंगे। ताकि गाजीपुर के प्रतिभाशाली उदीयमान क्रिकेटर और प्रशंसक उनसे मिल सकें।
इस अवसर पर सूर्यकुमार यादव के चाचा राज कपूर यादव, कमलेश कुमार यादव, विंधेश्वरी सिंह, मनीष यादव, भोला, बबलू, प्रदीप आदि मौजूद रहे।